प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शाहगंज में चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों के लाखों रुपये ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी मोहम्मद आसिफ के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस अब गिरोह के दो नामजद व अन्य अज्ञात पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शाहगंज के हम्माम गली सरायगढ़ी निवासी मोहम्मद काशिफ और उसके भाई मोहम्मद आसिफ ने अन्य लोगों के साथ मिलकर तथाकथित चिट फंड कंपनी प्री चार्ज पे बनाकर जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज देकर लोगों को एक साल में रुपये दोगुना करने का सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपये की ठगी की। चिट फंड कंपनी में काशिफ व आसिफ के चाचा कादिर संरक्षक थे। लोगों से लाखों रुपये निवेश कराने के बाद जब वापस नहीं किया...