कन्नौज, नवम्बर 6 -- कन्नौज । साइवर ठगों ने रकम को दोगुना करने का झांसा देकर एक महीने में निजी चिकित्सक के खाते 18 लाख 10 हजार की रकम हड़प ली। टेलीग्राम पर भेजे गये मैसेज देख कर चिकित्सक ठगी के जाल में फंस गया और रकम गवां बैठा। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ साइवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी चिकित्सक श्रीधर त्रिपाठी पुत्र ज्ञानदेव त्रिपाठी ने साइवर क्राइम पोर्टल पर आनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि विगत 4 जून को उनके टेलीग्राम एप पर एक मैसेज आया कि आज ही 30 हजार जमा करने पर 39 हजार रिफन्ड होगें। लालच में आकर चिकित्सक ने बताये गये यूपीआई खाते में 30 हजार की रकम अपने खाते से ट्रान्सफर कर दी। इसके बाद मेसेज भेजा गया कि आपका एमाउन्ट डबल हो ...