प्रमुख संवाददाता, जून 22 -- यूपी के मेरठ में पल्लवपुरम निवासी एक महिला से साइबर अपराधियों ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 33 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने 2024 से 2025 के बीच यह रकम आरोपियों के बताए चार मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर की। अब पीड़िता की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पल्लवपुरम की एक पॉश कॉलोनी में महिला अपने दो साल के बेटे के साथ रहती हैं। करीब ढाई साल पहले महिला के 12 साल के बेटे की मृत्यु हो गई थी, जबकि एक साल पहले पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद पति के फंड और कुछ अन्य माध्यम से रकम मिली थी। महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को बताया कि पिछले साल सितंबर में एक व्यक्ति का कॉल आया। रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आरोपी ने जाल में फंसा लिया और बताया कि वह एक कंपनी चलाता है, जो इंट...