कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव की महिला से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर शातिरों ने एक लाख रुपये ठग लिए। बाद में रकम दोगुनी की नहीं। रुपया मांगने पर धमकी अलग से दी। मामले में डीएसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भटवरिया निवासी बच्ची देवी पत्नी रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह अशिक्षित है। पीड़िता की मानें तो जुलाई 2024 में पड़ोस के रहने वाले रमेश लोधी ने उसे रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। इसके बाद एक लाख रुपये ले लिए। कहा था कि चार महीने के भीतर दोगुनी रकम दे दी जाएगी। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने ठगी का गिरोह बना रखा है। उसके गैंग का सरगना मंझनपुर के भेलखा गांव का सरदार मिथिलेश है। दोनों ने मिलकर उससे ठगी की है। क्योंकि, रकम इन्हीं दोनों ने अपने खातों में और नकद ली थी। पीड़िता ने ...