कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर सैनी इलाके में रहने वाले जालसाज ने साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। बाद में रकम दोगुनी की नहीं। तकादा करने पर जानलेवा धमकी अलग दी। मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के अढ़नपुर इस्माइलगंज निवासी महेश कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं और सोरांव तहसील के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी विधि व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि मई 2025 में उनकी मुलाकात सैनी के डोरमा गांव में रहने वाले अमित कुमार पांडेय से हुई। अमित ने खुद को एक शेयर मार्केट कंपनी का संचालक बताया। यह भी कहा कि शेयर में लगाकर 120 दिन में रकम दोगुनी कर देगा। झांसा देकर आरोपी ने अधिवक्ता से नौ मई से लेकर 21 मई 2025 तक के...