प्रयागराज, मई 25 -- सौ दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर एक तथाकथित कंपनी ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। उल्दा गांव के इंतखाब आलम ने फाफामऊ थाने में साढ़े 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। नवाबगंज के उल्दा के इंतखाब आलम की तहरीर के अनुसार, लगभग एक वर्ष पहले महेश सोरांव थाना अंतर्गत इस्माइलगंज के महेश यादव और रमेश यादव से मुलाकात हुई थी। महेश यादव ने बताया कि वजीराबाद जल्लू पुर करौंदी के जावेद अहमद दोस्त है। हम सब मिलजुल कर प्रोग्रेसिव ट्रेडर के नाम से कंपनी चलाते है। कंपनी सौ दिनों में रकम को दोगुना करने का काम करती है। इंतखाब आलम ने कई बार में कंपनी में साढ़े 11 लाख रुपये जमा किया। लेकिन कंपनी की ओर से रुपये दोगुना करने का दावा झूठा ...