गोंडा, जून 8 -- नवाबगंज, संवाददाता। क्षेत्र के दत्तनगर गांव के कुछ गाटों में दर्ज रकबे से अधिक भूमि का पट्टा करने के विरोध रविवार को लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आवंटित भूमि को खातेदारों को वापस किए जाने की मांग की। उनका आरोप है कि 2010 के बाद गांव में हुए ज्यादातर पट्टे फर्जी तरीके से कर दिए गए। इससे आज लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। राजस्व टीम गठित करते हुए जांच कर रिपोर्ट दो दिन में देने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तीन गांटों में राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से भूमि न होने के बावजूद पट्टा स्वीकृत कर दिया गया। मूल रकबे से अधिक रका विधि विरुद्ध पट्टा स्वीकृति से मूल खातेदारों की अपूर्णीय क्षति हो रही है। साथ ही कब्जेदारी को ...