उन्नाव, जनवरी 10 -- गंजमुरादाबाद। बाजार में आलू के दाम बेहद कम होने से किसानों के सपने टूट गए हैं। धान में नुकसान के बाद अब आलू के भी समुचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। आलू की फसल से किसानों को उम्मीद थी कि अच्छे दाम मिलेंगे, बेहतरीन पैदावार होगी, जिससे कर्ज से निपटने के साथ ही तमाम रुके काम भी पूरे हो सकेंगे, वहीं फसल अब भारी नुकसान का कारण बन गई है। दाम में भारी गिरावट ने किसानों के अनुमान, अरमान और आकलन को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है, की रकबा में वृद्धि व गुणवत्ता में सुधार के बाद भी आलू पर मद्दे की मार जारी है। बांगरमऊ तहसील के गांव फतेहपुर खालसा निवासी किसान अब्दुल वली खां ने अपनी दास्तां बयां की। बताया कि दो-तीन बीघा खेत में आलू की फसल बोई थी। फसल बोने में 35 बोरी बीज,12 बोरी डीएपी व 12 बोरी यूरिया खाद,चार पानी,7000 क...