लखनऊ, अक्टूबर 25 -- नहाय-खाय के साथ शनिवार से छठ महापर्व शुरू का शुभारंभ हो गया है। व्रती महिलाएं स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की पूजा करेंगी। इस महापर्व को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में बधाई दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि रउवा सब पर छठी मईया के कृपा बनल रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में महापर्व की बधाई देते हुए कहा, "सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक बधाई, रउवा सब पर छठी मईया के कृपा बनल रहे। परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना। छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है। सूर्य उपासना के माध्यम से हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। ये पर्व सिर्फ पूजा नहीं है बल्कि सांस्कृतिक आत्मा क...