भभुआ, जुलाई 7 -- एक साल पहले 12 किमी. लंबी सड़क का शुरू किया गया था निर्माण कार्य ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के चक्का के दबाव से पत्थर किनारे होकर बन गए गड्ढे (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के रउता-बभनी पथ में संवेदक ने पत्थर का टुकड़ा और मिट्टी डाल छोड़ दिया है। इस 12 किमी. लंबी सड़क से रउता, बभनी, लेवा, हरभोग, मड़पा, चटहास आदि गांवों के लोगों का आना-जाना है। यह सड़क यूपी के महुली को जोड़ती है। इस पथ से उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों के लोग बिहार में आते हैं। लेकिन, अधौरा के सीआरपीएफ कैंप से बभनी तक 12 पत्थर का रोड़ा डाले जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बभनी के मीरा यादव, रउता के रामपरीखा सिंह, लेवा मीठु खरवार, कोनबभनी के राम विलास खरवार, मड़पा के पूर्व मुखिया सब्बीर अंसारी ने बताया कि इस पथ का निर्माण तत्कालीन विधायक रामचंद्...