पिथौरागढ़, जुलाई 22 -- पिथौरागढ़। नगर के रई स्थित गोमेश्वर महादेव शिव मंदिर में आगामी 25 जुलाई से श्रीमद् देवी भावगत ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। मंगलवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अगस्त चलने वाले कार्यक्रम में आचार्य चंद्रशेखर द्विवेदी रोजाना दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कथा का वाचन करेंगे। बताया कि शुभारंभ पर स्थानीय महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। आयोजक बंशी गिरी महाराज ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...