पिथौरागढ़, जून 10 -- जल संरक्षण अभियान-2025 में जल उत्सव सप्ताह के तहत यक्षवती नदी को पुनर्जीवित करने के रई में एक कार्यक्रम किया गया। इस दौरान यक्षवती नदी को पुनर्जीवित करने के साथ ही सभी नौले, धारों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवेनेशन अथॉरिटी (सारा परियोजना) के अंतर्गत हुए कार्यक्रम का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक सगुनाखर गायन किया। डीएम ने कहा कि जल संरक्षण, वनाग्नि रोकथाम, स्वच्छता कार्यक्रम जरुरी हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह सहित अन्य पर्यावरणविदों ने जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन विषय पर जानकारी दी। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, 130 इको टास्क फोर्स कर्नल वीके दा...