प्रिय रंजन शर्मा, जून 12 -- गिरफ्तारी और सजा दिलाने से साथ बिहार पुलिस ने अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की मुहिम छेड़ दी है। अपराध के जरिए संपत्ति बनाने वाले 2000 बदमाशों को अबतक चिह्नित किया गया है। कोर्ट में संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव सौंपने से पहले पुलिस कागजी कार्रवाई को अमलीजामा पहुंचाने में जुटी है। कई बदमाशों के खिलाफ प्रस्ताव सौंप दिया गया है। डीजीपी विनय कुमार के स्तर से इसकी निगरानी की जा रही है। अपराध जगत में बड़ा नाम कहे जानेवाले कई कुख्यात जल्द ही इसकी जद में आएंगे।150 के खिलाफ कोर्ट में प्रस्ताव समर्पित पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जिन 2000 बदमाशों को चिह्नित किया गया, उनमें 150 की अपराध से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव कोर्ट में समर्पित कर दिया गया है। इनमें कई मामलों में कानूनी कार्रवाई चल रही है। पुलिस द्वारा ...