पिथौरागढ़, अप्रैल 22 -- धारचूला। नगर के रं कम्युनिटी स्कूल में हाइस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय में खुशी है। सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक कृष्णा गर्ब्याल ने बताया कि विद्यालय के कुल 29 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें सभी छात्र उत्तीण रहे। बिनती बुदियाल ने विद्यालय में प्रथम स्थान,समीक्षा तिंकरी ने द्वितीय व भास्कर सिंह धामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ ने कहा कि विद्यालय का संचालन चैरिटी आधारित व्यवस्था से किया जा रहा है। वर्तमान में नर्सरी से हाईस्कूल तक लगभग 275 छात्र पढ़ रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रैल माह में छात्रों का एडमिशन निशुल्क किया जा रहा है। अब तक 38 बच्चों का निशुल्क एडमिशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से भारत आये प्रवासी (NR...