घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका। प्रखंड के रंभा शैक्षणिक संस्थान गितीलता में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन के सचिव गौरव बचन ने कहा कि आज के दौर में वही शिक्षक आगे रहेगा जिसके अंदर सीखने की ललक जीवंत रहेगी। हम सभी प्रतिदिन सीखने का प्रयास करेंगेंद तभी छात्रों को सीखा सकेंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । नर्सिंग के छात्रों ने एक हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत किया जिसने सबों को खुलकर हंसने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने धन्यवाद ज्ञापि...