घाटशिला, अगस्त 13 -- पोटका। प्रखंड के रंभा कालेज आफ एजुकेशन गितीलता में बुधवार को प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत हेमंत बारापटे जी ने स्किल पायलट संस्था की तरफ से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत उन्होंने ऑनलाइन रिज्यूमे बनाना और उसे विभिन्न संस्थाओं में भेजने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि विद्यार्थी टेक्नोलॉजी से जुड़कर घर बैठे ही बहुत सारे संस्थानों में अपना बायोडाटा भेज सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह आप अपना मूल्यांकन कर सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज और प्राचार्य की भी सतत सक्रिय भूमिका रहेगी।इस डिस्कशन फोरम में कॉलेज के सचिव गौरव बचन,सह सचिव विवेक बचन, प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर, प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ सुमन लता, परीक्षा विभाग इंचार्ज सूरज कुमार,...