घाटशिला, सितम्बर 27 -- पोटका। प्रखंड के रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह गितीलता में शनिवार को दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्राएं मां दुर्गा के नौ रूपों में सजकर हरेक रूप का विस्तृत परिचय दिया। मां दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा नृत्य और धुनुची नृत्य भी आयोजित किया गया। उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा दुर्गा स्तुति के वाचन के साथ किया गया। मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामबचन व प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि शक्ति तभी पूजनीय है जब वह समाज के लिए कल्याणकारी हो। शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना करते हुए हम सब भी अपने अंदर के तनाव से लड़ने की, विपरीत परिस्थितियों से जूझने की शक्ति प्राप्त करें और अपनी आंतरिक शक्ति को मजबूत करें। मां दुर्गा की पूजा स्त्री की शक्ति और सम्मान की पूजा है और सामाजिक संतुलन बनाए ...