घाटशिला, दिसम्बर 20 -- पोटका । प्रखंड के रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन गितीलता में शनिवार को क्रिसमस का समारोह तथा जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके तहत पहले उन्नत भारत अभियान और एनएसएस के द्वारा तेंतला गांव में कंबल वितरण का किया गया।‌ मौके पर ठंड से बचाव हेतु सभी ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर सह सचिव विवेक बचन,एनएसएस पी ओ डॉ भूपेश चांद,यूबीए संयोजक सूरज कुमार, प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ,डॉ सतीश चंद्र, डॉ दिनेश,प्रकाश सिंह सरदार और विद्यार्थीगण उपस्थित थे। तदुपरांत विद्यार्थियों और व्याख्याताओं ने कालेज परिसर में धूमधाम के साथ क्रिसमस का उत्सव मनाया।‌ मौके पर केक कटिंग और सांता क्लाज के द्वारा उपहारों का वितरण भी विद्...