घाटशिला, अगस्त 30 -- पोटका। प्रखंड के रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन गितीलता में शनिवार को संस्थान का सातवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने विस्तृत रूप से नि: शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर तथा रक्तदान कैंप का आयोजन किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन एवं सचिव गौरव बचन ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक सरोकार दोनों ही हमारे शिक्षा संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। हम अपने विद्यार्थियों को बदलते हुए तकनीकी युग की आवश्यकता अनुसार अपने ज्ञान को परिमार्जित करने पर फोकस करते हैं। संस्थान ने हमेशा अपने हिस्से के दायित्व को निभाया है। बदलते एकेडमिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ्यक्रम को भी विस्तार दिया है। नई श...