चमोली, दिसम्बर 9 -- गैरसैंण के आदिबदरी तहसील के रंडोली गांव में भालू का आतंक बना है। जनप्रतिनिधियों ने भालू को खदेड़ने की मांग की है। बता दें कि सोमवार सुबह 11 बजे के करीब घिराणी गदेरे के जंगल में 32 वर्षीय नंदा सिंह पर घात लगा कर बैठे भालू ने हमला कर घायल कर दिया, गनीमत रही कि नंदा सिंह के पीछे चल रही उनकी पत्नी नंदा देवी ने हो हल्ला कर भालू को भगा कर किसी प्रकार से अपने पति की रक्षा की। नंदा सिंह के चेहरे एवं गर्दन पर घाव हुये हैं। उनका उप जिला चिकित्साल कर्णप्रयाग में उपचार चल रहा है। पूर्व क्षेपंस संत सिंह नेगी ने बताया कि नंदा सिंह मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। गत चार दिन पूर्व उसके भैंस को भी गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। दूसरी ओर प्रधान रंडोली सुनील सिंह,क्षेपंस नरेन्द्र लाल, पूर्व प्रधान विक्रम ...