बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता रंज नदी अचानक बढ़ने से खेत चौतरफा पानी से घिर गए। तैरना न आने एक किसान नौ घंटा फंस रहा। जानकारी पर पुलिस-प्रशासन के अफसर नदी किनारे पहुंचे। आपदा राहत बल और स्थानीय नाविकों की मदद से उसे निकाला गया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुकारी गांव के मजरा धोबिनपुरवा निवासी 42 वर्षीय देवीदीन अपने छोटे भाई 35 वर्षीय रामआसरे और चचेरे भाई 32 वर्षीय बुद्धु के खेत रंज नदी के पास हैं। शुक्रवार को खेत में जुताई करने गए थे। बारिश होने की वजह से जुताई का सामान हल आदि वहां छोड़कर चले आए थे। शनिवार सुबह करीब छह बजे तीनों भाई जुताई का सामान लेने के लिए खेत गए। खेत में रखे सामान उठाकर ला पाते, इससे पहले अचानक नदी में पानी बढ़ना शुरू हो गया और खेत चौतरफा पानी से घिर गया। रामआसरे और बुद्धु तो किसी तरह तैरकर निकल आए। पर तैरना न आने ...