नवादा, अगस्त 19 -- बिहार के रोहतास जिले की रंजू देवी के बाद अब नवादा के सुबोथ कुमार के वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा झूठा साबित हुआ है। नवादा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सुबोध का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होने दावा किया, कि लोकसभा चुनाव में उन्होने वोट डाला था, लेकिन एसआईआर के बाद जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। जिस पर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि सुबोध का नाम विशेष गहन परीक्षण 2025 से पहले भी वोटिंग लिस्ट में नही था, उनके नाम हटाने का आरोप झूठा है। सुबोध कुमार का नाम सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रकाशित विलोपित मतदाताओं की सूची में दर्ज नहीं है। ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन के बाद भी कोई दावा/आपत्ति (फॉर्म-6 या आवश्यक घोषणा पत्र) पेश नहीं किया। जब मतदान केन्द्र संख्या 10 पर विलोपित मतदात...