पटना, अगस्त 22 -- गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और 65 लाख वोटरों के नाम कटने के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार में वोट अधिकार यात्रा जारी है। इस दौरान वो आम लोगों से भी मिल रहे है। कई लोग उनसे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान कई लोगों का झूठ भी पकड़ा गया। रोहतास की रंजू देवी, फिर नवादा के सुबोध कुमार और अब औरंगाबाद के अमन कुमार के दावे झूठे साबित हुए हैं। दरअसल औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी से मुलाकात के दौरान अमन से राहुल ने पूछा कि एसआईआर का मतलब जानते हो, तो अमन ने कहा कि जो गरीब लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। जिसका समर्थन करते हुए राहुल ने कहा कि हां बिल्कुल यही हो भी रहा है। इसके बाद चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक किया तो औरंगाबाद के रहने वाले अमन कुमार का...