मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी रविवार को जिलाध्यक्ष महावीर सहनी से मिले। इस दौरान उनके साथ जदयू छोड़े वीआईपी का दामन थामने वाले पूर्व प्रवक्ता कुमारेश्वर, वरिष्ठ नेता शिशिर कुमार नीरज, पूर्व सचिव सुनील कुमार चौधरी भी मौजूद थे। सभी नवागंतुकों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष ने बधाई दी। इस दौरान महावीर सहनी ने कहा कि इन सभी नेताओं के वीआईपी की सदस्यता लेने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। जदयू में रहते हुए दलितों और मजबूर लोगों के अधिकारियों के लिए किए संघर्ष के अनुभव लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। नए सदस्यों को बधाई देने वालों में पार्टी के जिला प्रभारी मनोज सहनी, रामपूजन सहनी, दीपक सहनी, आलोक पासवान, भीमवली सहनी, धीरू राय,...