रांची, नवम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम कदमा डहुपीढ़ी के पास 31 अक्तूबर की शाम तेज धारदार हथियार से रंजीत महतो उर्फ टूना की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पहली पत्नी सुगी महतो और उसके बहन के बेटे सोनू महतो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त भुजाली, बोतल में बंद पेट्रोल जैसे पदार्थ और हत्या के समय पहना गया कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी। दूसरी पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला: 31 अक्तूबर को कदमा डहुपीढ़ी के पास एक युवक का शव तेज धारदार हथियार से गला काटकर फेंका गया मिला था। अगले दिन उसकी पहचान रंजीत महतो उर्फ टूना के रूप में ह...