घाटशिला, मई 11 -- पोटका। प्रखंड के हाता स्थित रामगढ़ आश्रम में जनता दल यूनाइटेड पार्टी के पोटका व डूमरिया प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बारिक की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित थे। बैठक में जदयू संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमारी पार्टी सभी जाति, धर्म मानने वाले ग्रामीणों की पार्टी है। पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब परिवार को भी उचित सम्मान देती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास का काम कर रही है। पार्टी के सांसद केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से पोटका और डूमरिया प्रखंड के लिए नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिय...