उन्नाव, सितम्बर 8 -- बारासगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र के गांव गहरेंदा में दंगल में पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में रायबरेली से आए सूर्या पहलवान व बाबू खेड़ा के पहलवान सुनील के बीच रोमांचक कुश्ती हुई, कांटे की टक्कर में अंत में सुनील ने सूर्या को पटकनी देकर विजय हासिल की। गहरेंदा के पहलवान मांधाता और मौरावां के पहलवान इंद्रपाल की कुश्ती में मांधाता ने इंद्रपाल को पटकनी दी। दीपक पहलवान फतेहपुर व कानपुर के पहलवान राजेश के बीच हुई कुश्ती में राजेश विजई हुए। गहरेंदा के पृथ्वी पाल ने लालमन खेड़ा के पहलवान मोहित को हराया। दंगल केशरी की आखिरी कुश्ती उन्नाव के पहलवान नितिन उर्फ दारा व प्रयागराज के पहलवान रंजीत के मध्य हुई। नितिन ने धोबी पाट दांव मारकर रंजीत को चारों खाने चित कर दंगल केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया। पुष्प फाउंडेशन के राघवेंद्र सिंह व ...