मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दारोगा रंजीत कुमार को बेला थानेदार बनाया गया है। वही सुरेंद्र कुमार को हत्था का प्रभारी बनाया गया है। 24 घंटे के अंदर दोनों को योगदान देने के लिए कहा गया है। रंजीत कुमार लंबे समय से सदर थाने में तैनात थे। वहीं, सुरेंद्र कुमार ब्रह्मपुरा थाने में तैनात थे। बताया गया कि शराब प्रकरण के मामले में थानेदार रंजना वर्मा को हटाया गया था। उसके बाद से बेला थाने को प्रभारी थानेदार चला रहे थे। वही महिला पुलिस कर्मी से बैड टच मामले में हत्था प्रभारी शशि रंजन कुमार को निलंबित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...