शामली, जून 18 -- गांव मामौर के जंगल में हरियाणा निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक साल पहले गाड़ी की साइड न देने को लेकर हुए विवाद में को हत्या करना स्वीकार किया है। उधर पुलिस का मानना है कि केवल यह छोटा विवाद ही हत्या का कारण नहीं हो सकता है। पुलिस मृतक के एक महिला से संबंध होना मान रही है। एसएचओ का कहना है कि पूछताछ़ एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर महिला से संबंध होना भी सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। सोमवार सुबह नौ बजे क्षेत्र के गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली क्षेत्र के के गांव कुराड़ निवासी 45 वर्षीय किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी...