रायबरेली, मई 17 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। इसमें दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के निरंजनपुर गांव के रहने वाले लवकुश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी बृजलाल से कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था। इसमें वह बृजलाल को अस्पताल लेकर इलाज के लिए गए थे। जिसके कारण बृजलाल के विरोधी उनसे रंजिश रखने लगे। इसी रंजिश को लेकर गुरुवार की देर शाम जब वह टहल रहे थे। तभी करीब आठ नौ लोगों ने घात लगाकर उन पर लाठी डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर गुल सुनकर बीच-बचाव करने आई मां शिवपति, पत्नी अर्चना और भाई विनोद को भी मा...