सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। सोनबरसा के रोहुआ में आपसी रंजिश में पंचायत सदस्य के पति व हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह कुशवाहा की हत्या की गई है। बदमाशों ने राजू सिंह कुशवाहा को घर से बुलाकर रोहुआ ले गए और वहां उसपर पहले दबिया से प्रहार किया। सिर पर लाठी से वार किए गए। करीब दस मिनट तक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ हमला किया। फिर उसपर दो तरह के हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें राजू सिंह कुशवाहा को तीन गोली लगी। उसके सिर से दो गोली व कुल्हे से एक गोली निकाली गई है। सिर व शरीर पर कई धारदार हथियार व लाठी के चोट के निशान मिले है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौका-ए-वारदात से दो तरह के हथियार का खोखा, तीन जिंदा गोली, पिस्टल के मैग्जीन का टूटा हुआ स्प्रिंग, खून से सना लाठी व बदमाशों की एक बिना नंबर की अपाचे बाइक मिली है। म...