अलीगढ़, मई 2 -- -गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे का पड़ाव पर हुई घटना, घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती -दूसरे पक्ष ने भी मारपीट व साढ़े लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया, पुलिस कर रही पूछताछ अलीगढ़, संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के दुबे के पड़ाव पर गुरुवार को दिनदहाड़े रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि भाजयुमो नेता यश गोयल ने हिस्ट्रीशीटर शिवम को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कांग्रेस नेता श्योराज सिंह समेत तमाम लोग एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर, पुलिस ने आरोपी नेता को हिरासत में ले लिया। उसने हिस्ट्रीशीटर पक्ष पर मारपीट व साढ़े लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। इसे लेकर तमाम भाजपाई थाने पहुंच गए और तहरीर भी दी। यह घटना गुरुवार शाम छह बजे की है। गांधीपार्क क्...