मऊ, जून 21 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित नोनियापुर मोड़ के पास शुक्रवार शाम को पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को सरेआम गोली मार दी। सरेआम फायरिंग के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। युवक के कमर में गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत में उपचार के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नोनियापुर निवासी 20 वर्षीय अखिलेश कुमार शुक्रवार की शाम को लगभग साढ़े छह बजे करहां मुख्य मार्ग स्थित नोनियापुर मोड़ के पास खड़ा था। इसी दौरान एक दूसरा युवक उसके पास आया और दोनों के बीच किसी पुरानी रंजिश को...