एटा, नवम्बर 2 -- एटा। रंजिश में श्रीराम लीला कमेटी के सदस्य पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पथराव करने से नाक में ईट लगने से वह घायल हो गए। अन्य लोगों ने आकर बचाया। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार कोर्ट में एक मामला विचाराधीन था उसका निर्णय भी पीड़ित के पक्ष में आया है। थाना जसरथपुर के गांव सरौठ पछाया निवासी विनोद बाबू मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह श्रीरामलीला कमेटी में स्टेज संचालन करते है और सदस्य भी है। बताया कि 31 अक्तूबर को स्टेज पर संचालन कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय अनिल परिहार निवासी गांव सरौठ पछायां थाना जसरथपुर आए और जहां कलाकार तैयार होते है वहां रास्ता रोककर बैठ गए। उनसे हटने को कहा। लड़ाई झगडा करने लगे। इतने में उनके घरवाले भी आ गए। पथराव शुरू कर दिया। ईट नाक में लगन...