पीलीभीत, मई 23 -- बीसलपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश में शाहजहांपुर के युवक के गोली मार दी गई। गोली उसके सीने के करीब लगी है। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गोली मारने वाले युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कानूनगोयान निवासी 43 वर्षीय अभिषेक मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र जगदीश मिश्रा ने कोतवाली बीसलपुर पुलिस को बताया कि वह शाहजहांपुर के जलालाबाद में एक आश्रम में रहते हैं। वहीं पर उनका कुछ लोगों से विवाद है। गुरुवार शाम को गांव का ही शमीम उन्हें बाइक से बरेली होते हुए बीसलपुर की तरफ ला रहा था। शाम के वक्त बीसलपुर-बरेली रोड पर भड़रिया गांव के पास पहुंचते ही शमीम रुका और शौच के लिए जाने की बात कहकर कुछ दूर चला गया। तभी पीछे से जलालाबाद क्षेत्र का ही अशरफ आया और गाली-...