अमरोहा, जनवरी 31 -- जमीनी रंजिश में कुछ लोगों ने शहीद फौजी की पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल मां-बेटे का सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव तुड़ माफी की है। यहां पर चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। वह फौजी थे और शहीद हो चुके हैं। गांव में उनकी पत्नी कौशल्या देवी व बेटा कमल सिंह रहते हैं। आरोप है कि गांव के ही निवासी रामदत्त उर्फ अजयपाल, गजराम व नीरज से उनकी जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। कौशल्या देवी का आरोप है कि बुधवार शाम वह अपने बेटे कमल सिंह के साथ खेत पर काम कर रही थीं। तीनों आरोपी वहां पहले से मौजूद थे। मौके मिलते ही तीनों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंच...