बाराबंकी, सितम्बर 7 -- बाराबंकी। देवा थाना के कैमई गांव में पुरानी रंजिश में विपक्षी पर मां व दो बेटियों को पीटने का आरोप है। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैमई गांव निवासी मिथलेश पत्नी आशाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार सितम्बर की सुबह करीब 6:30 बजे पड़ोस में रहने वाली मेनिका पत्नी स्वराज, स्वराज पुत्र सुकई, विजय पुत्र स्वराज, कोमल पुत्री स्वराज, सरवन पुत्र सुकई, विनोद व इन्द्रपाल पुत्र छोटी, शिवशंकर पुत्र छोटी, शिवा पुत्र शिवशंकर समेत पांच अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडा लेकर आ धमके। इन लोगों ने गालियां देते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान मिथलेश की सोने की चैन भी गिर गई। हंगामा सुनकर जब उनकी बेटियां सपना व सेजल बीच-बचाव करने पहुंच...