गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के निडौरी गांव में झगड़े की रंजिश को लेकर चार भाइयों ने पड़ोसी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक और उसकी बहन घायल हो गए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर चारों आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। निडौरी गांव के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले अली मोहम्मद का कहना है कि उनका गांव के ही तलाह पक्ष से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इसी झगड़े की रंजिश में 11 जून को तलाह अपने भाइयों सय्याद, शहजाद और नूरू के साथ लेकर आया लाठी-डंडों से उन पर तथा उनके परिजनों पर हमला कर दिया। हमले में वह तथा उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर-शराबा होने पर लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी धमकी देते हुए चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। घटना के संबंध में अली मोहम्मद ने ...