मिर्जापुर, जून 11 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत बलापुर गाँव में बुधवार की सुबह रंजिशन लगाई गई आग में बस्ती के मध्य भेड़-बकरी बांधने वाले छह मड़हे जलकर राख में तब्दील हो गए। यह संयोग ही था कि करीब सौ की संख्या में भेड़-बकरी सीवान में चरने चली गई थी।अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ता l समरसिबल पंप चलाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गाँव निवासी झल्लू पाल ने घर से कुछ ही दूरी पर बस्ती के बीच में मड़हा लगाकर भेड़-बकरी पाल रखा है। सुबह आठ बजे वह भेड़-बकरी के साथ सीवान की ओर चला गया था। फिर भी दो मड़हे में दो बकरी के बच्चे जल मरे। आग लगी की घटना में दो साइकिल, पांच कुंतल अनाज जल गया। आग बुझाने के चक्कर में भैय्या लाल पाल की 20 वर्षीया बेटी झुलस गई। साथ ही अमरूद व केला के पेड़ जल गए। मड़हा मालिक ने ...