गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के सिधरावली गांव में सोमवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो कारों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। इस घटना में न केवल दो गाड़ियां जलकर राख हो गई ,जबकि आग की तपिश से मकान को भी नुकसान पहुंचा है,पास खड़े करीब दस पेड़ जल गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को बिलासपुर थाने में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात वारदात का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज के अनुसार रात करीब दो बजे एक युवक आसमानी नीले रंग की जैकेट पहनकर आता है। उसने नकाब से अपना चेहरा पूरी तरह ढ़क रखा था। युवक के हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से छिड़क कर दोनों कारों में...