अमरोहा, अप्रैल 16 -- इश्कबाजी में दूसरे संप्रदाय के सिपाही के साथ आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेने के अलावा अपने धर्म के मुताबिक जिद कर निकाह करने वाली युवती की शिकायत जांच में बेबुनियाद निकली है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के इरादे से उसने साजिश के तहत झूठी शिकायत की थी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस स्तर पर मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, तीन दिन से चर्चाओं में छाई इस अनोखी शादी से जुड़ी एक ऑडियो रिकार्डिंग पुलिस अफसरों के मोबाइल तक जरूर पहुंची है, सीधे तौर पर रंगदारी से जुड़ रहे मामले की पुलिस अफसर गहनता से जांच करा रहे हैं। स्थानीय जोया पुलिस चौकी पर तैनात रहे सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद उसके साथ में शादी करने वाली युवती ने सोमवार को डिडौली कोतवाली पहुंचकर जोया कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वा...