संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के भीतरी मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवती पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में पीड़िता की मां इंद्रावती ने आरोप लगाया कि पट्टीदार गुड्डू, अमन, विवेक सहित कुछ अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण उनकी पुत्री आराधना को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। हमले में उसको कई चोटें आई हैं। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर मेंहदावल पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट व संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...