हापुड़, जुलाई 26 -- नगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को आरोपियों ने मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित शिवा ने बताया कि 20 जुलाई की रात वह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही जैन गली के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे आकाश, मनीष, आशू, सोनू और सचिन ने उसे रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी और धमकी देकर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...