गोरखपुर, अगस्त 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरौली में गुरुवार शाम मनबढ़ों ने एक युवक पर हांसिए से हमला कर दिया, सिर पर चोट लगने से वह मौके पर बेहोश हो गया। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बरौली निवासी रमेश का आरोप है कि गुरुवार शाम गांव के मोनू व आकाश पुरानी रंजिश को लेकर दरवाजे पर चढ़कर गाली दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हांसिए से हमला कर दिए, सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर बेहोश हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...