गोरखपुर, सितम्बर 7 -- सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के सिकरीगंज ओवरब्रिज के नीचे एक युवक को घेर कर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। युवक के पिता बेलघाट क्षेत्र के सोपाई गांव के निवासी विनोद सिंह ने सिकरीगंज थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि 6 सितंबर को दिन में करीब 11.40 बजे उनके बेटे दुर्गेश सिंह और भतीजा शिवम सिंह ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे ही थे कि उन्हें पुरानी रंजिश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के बंसवारी गांव के निवासी मोनू राय, विकास चौहान, छोटू चौहान निवासी महदेवा बाजार थाना सिकरीगंज तथा अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियार के साथ प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के दौरान मोबाइल फोन और...