प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मोहम्मद शाहिद का आरोप है कि शनिवार की शाम रंजिश को लेकर पड़ोसी गाली देने लगे। विरोध करने पर शाहिद के बेटे खुशहाल को पकड़ कर चाकू व लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई। दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया। शाहिद की तहरीर पर गोपालपुर गांव के मुन्ने उर्फ पीपी, रुकशाद तथा हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...