लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। ठाकुरगंज में रंजिश में आरोपी ने घर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पिता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुरगंज शांतिनगर निवासी अमरीश शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार रात बेटा बॉबी अपने घर के बाहर खड़ा था। इस बीच राजधानी मंदिर के पास रहने वाला शुभम गुप्ता आया और बॉबी से झगड़ा करने लगा। अचानक शुभम ने चाकू निकालकर बॉबी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर वह भागकर बाहर आए तो बेटा बॉबी खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। बॉबी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान के मुताबिक शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...