अमरोहा, अप्रैल 22 -- पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। आरोपियों ने बचाव में आए लोगों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, हमले में गंभीर घायल युवक का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव वहमनपुर उर्फ बमनिया की है। यहां पर किसान चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे सोविंद्र के मुताबिक 19 अप्रैल की शाम में करीब सात बजे उनका छोटा भाई कोशिंद्र घर के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि रंजिश में गांव निवासी जसवंत ने बेटे सुदंर सिंह व नकुल एवं अमन के साथ वहां आकर बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। कोशिंद्र ने जब गाली देने का विरोध किया तो हाथों में गंडासा व लाठी-डंडे लिए आरोपियों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। हमले ...