अमरोहा, मई 4 -- खेत पर जा रहे युवक पर दो सगे भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमद नगर निवासी किसान राम प्रसाद का बेटा विक्की शुक्रवार दोपहर खेत पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह कांठ रोड स्थित बैरियर के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए खड़े सगे भाई मुकेश और मोनू ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जान से मारने के इरादे से धारदार हथियार से भी वार किया। अचानक किए गए हमले में विक्की लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले। थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। गंभीर घायल विक्की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर न...