नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, व.सं.। अम्बेडकर नगर इलाके में पांच मई की रात पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक शख्स ने युवक पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर करीब पांच वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। घायल को उसके भाई ने एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। पुलिस ने घायल सागर के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिणपुरी इलाके में रहने वाले पीड़ित सागर ने बताया कि 5 मई की रात को वह अपने घर के पास एक दुकान पर मोमोज खा रहा था। कुछ ही दूरी पर मुकेश अपने चाचा के साथ झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान मुकेश पीड़ित के पास आया और उससे बहस करने लगा। विरोध करने पर आरोपी मुकेश ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित ने जान बचाने के लिए घर की ओर भागने लगा तो आरोपी ने पीछाकर दोबारा हमला कर दिया। अस्पताल से मामले ...